बीजापुर 17 अगस्त 2022-कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय बीजापुर एवम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम के संयुक्त तत्वाधान में आज भोपालपतटनम के अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 20 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। 20 रक्तदाताओं में 2 पुलिस जवान, 5 अस्पतलायिन कर्मचारी के साथ साथ 13 आम नागरिक शामिल थे। आम नागरिकों में अधिकतर युवा वर्ग ने रक्तदान दिया। वर्तमान स्थिति में जिले में मलेरिया के साथ साथ डेंगू के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। जिस कारण मरीज में खून की कमी के साथ साथ प्लेटलेट्स की संख्या भी तेजी से घटती जाती है। ऐसे में मरीज को खून चढ़ाना ही एक मात्र उपाय बचता है। वर्तमान में जिला चिकित्सलय के ब्लड बैंक में ब्लड की कमी से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उच्च अधिकारियो के निर्देशानुसार जिला चिकित्सलय प्रमुख सिविल सर्जन डॉ अभय प्रताप सिंह तोमर एवम बीएमओ डॉ अजय रामटेके द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया। जिसमे 20 यूनिट ब्लड जमा किए गए हैं। इस अवसर पर डॉ अभय प्रताप सिंह तोमर सहित बीएमओ डॉ अजय रामटेके, असीम अधिकारी, सदाशिव दुर्गम, रमेश कट्टम्म, ओमप्रकाश झाड़ी, सफीक मोहम्मद, अनवर, अंगद, सम्मैया जंगम, सुनील, निखिल, मणिक्यम, कविता सहित सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।।
Check Also
CG बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ सरकार ने लागू की बेरोजगारी भत्ता योजना मिलेंगे हर माह 2500 रुपए
रायपुर – CG24LIVE मिनहाज़ अहमद छत्तीसगढ़ में निवासरत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अब हर महीने …