बीजापुर – समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु नवीन किसानों का पंजीयन प्रारंभ
31 अक्टूबर 2022 तक नवीन किसान करा सकते हैं पंजीयन
बीजापुर 04 अगस्त 2022- खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु किसानों का पंजीयन प्रारंभ हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि शासन द्वारा 31 अक्टूबर 2022 का निर्धारित की गई है। उक्त अवधि के दौरान ऐसे किसान जो विगत वर्ष अपना पंजीयन कराये थे उन्हे पंजीयन कराने का आवश्यकता नहीं है। जिन किसानों ने पंजीयन नहीं कराया है वे पंजीयन फार्म भरकर निर्धारित दस्तावेज ऋण पुस्तिका , बी-1 , आधार नम्बर , बैक खाता के साथ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं । कृषि विस्तार अधिकारी किसान से प्राप्त आवेदन का सत्यापन कर अपने नजदीकी लेम्पस में जमा करेंगे। लेम्पस के माध्यम से नवीन किसानों का पंजीयन किया जायेगा , नवीन पंजीयन के साथ पूर्व के रकबा सुधार , नाम सुधार एवं पंजीयन एक समिति से दूसरे समिति में स्थानातरण हेतु भी किसान अपने नजदीकी लेम्पस में 31 अक्टूबर से पूर्व आवेदन कर सकते हैं।
Check Also
CG बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ सरकार ने लागू की बेरोजगारी भत्ता योजना मिलेंगे हर माह 2500 रुपए
रायपुर – CG24LIVE मिनहाज़ अहमद छत्तीसगढ़ में निवासरत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अब हर महीने …