भोपालपटनम मिनहाज अहमद
ग्रीन पार्क स्टेडियम भोपालपटनम में श्री कृष्णा पामभोई क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में जिला स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षा नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकी कोरम मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली द्वारा किया गया। पहले मुकाबले में संड्रापल्ली ने इलमिडी वारियर्स को करारी शिकस्त दी।संड्रापल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 129 रन का लक्ष्य अपनी विरोधी टीम इलमिडी वारियर्स को दी इलमिडी वारियर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर में ऑल आउट हो गई और मात्र 93 ही बना पाई इस मैच के मैन ऑफ द मैच बसंत दुर्गम बने जिन्होंने 18 गेंदों का सामना करके महत्वपूर्ण 24 रन बनाए और अपने 4 ओवर में 8 रन देकर महत्वपूर्ण 3 विकेट भी चटके । 10 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 9 टीमें हिस्सा ले रही है। इसी बीच कार्यक्रम में उपस्थित जिला सांसद प्रतिनिधि जिला मंडी अध्यक्ष कामेश्वर राव गौतम ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। आयोजक श्री कृष्णा पामभोई क्लब ने बताया की विजेता टीम को 21000 रुपए माननीय विक्रम साह मंडावी विधायक जिला बीजापुर द्वारा दिया जा रहा है एवं उपविजेता टीम को ₹11000 रुपए जनपद पंचायत भोपालपटनम द्वारा दिए जाएंगे। इस उद्घाटन कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री रवि बोरे एवं पार्षद शेख रज्जाक अरुण वासम विजय लक्ष्मी डी सकुन्तला उपस्थित थे।