भोपालपटनम मिनहाज़ अहमद @ विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बस्तर की शांति सुरक्षा और विकास के लिए गोण्डाहुर सुंदरराज पी पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज के आदेशानुसार 1 अगस्त से 9अगस्त तक समस्त थाना चौकियो में वृक्षारोपड़ त्यौहार पोदला उरस्काना मनाया जाना है जिसमें वृक्ष लगाया जाना है जिसके तहत भोपालपटनम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भावेश समरथ के मार्गदर्शन में थाना भोपालपटनम में वृक्षारोपण त्योहार मनाया गया।
पुलिस द्वारा थाना भोपालपटनम में इस अभियान को प्रारंभ किया गया इस दौरान क्षेत्र के स्थानीय निवासियों,सर्व दलीय नेताओ ने एक साथ मिलकर पौधे रोपण किये जिससे पुलिस एवं जनता के बीच संबंधों को मजबूत किये जा सके एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया जा सकेगा।
स्थानिय लोगो ने कहा पर्यावरण के संतुलन बनाये रखने के लिये हर जगह पेड़-पौधे को लगना चाहिये जिले में हर जगह इस प्रकार का कार्यक्रम किया गया साथ लोगो से अपील भी किया गया कि लोग अधिक से अधिक पेड़ लगाए।
पौधो का रोपड़ जनप्रतिनिधियो, थाना स्टाफ द्वारा किया गया जिसमे थाना प्रभारी सुरेंद्र लाल यादव,उपनिरीक्षक नरेश साहू,उपनिरीक्षक धीरेन्द्र तिवारी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रवि बोरे, भाजपा ज़िला मंत्री राकेश केतारप,भाजपा मण्डल अध्यक्ष वेन्कटेश्वर यालम,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष गिरिजा शंकर तामडी, एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।
Check Also
CG बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ सरकार ने लागू की बेरोजगारी भत्ता योजना मिलेंगे हर माह 2500 रुपए
रायपुर – CG24LIVE मिनहाज़ अहमद छत्तीसगढ़ में निवासरत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अब हर महीने …