बीजापुर:-जिला बीजापुर के गंगालूर तहसील अंतर्गत ग्राम झारगोया इलाके में एक गर्भवती महिला श्रीमती सरिता गोंदी पति विजय गोंदी जिसे प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लाया जा रहा था पर ग्राम झोरवाया में नदी का जल स्तर ज्यादा होने के कारण नदी पार करने में दिक्कत होने पर तहसीलदार बीजापुर एवम सीईओ जनपद पंचायत बीजापुर द्वारा सूचना दी गई, इसके बाद तत्काल एक रेस्क्यू टीम रवाना किया गया, जहां प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर नदी किनारे ही महिला की डीलवरी करा ली गई थी इसके बाद जच्चा-बच्चा को मोटर बोट के द्वारा नदी पार कराकर ग्राम रेड्डी के उप स्वास्थ केंद्र लाया गया। फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
Tags Article Author Post Video
Check Also
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
बीजापुर 17 अगस्त 2022-कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय …