Breaking News

रेस्क्यू के दौरान गर्भवती ने दिया नवजात को जन्म

बीजापुर:-जिला बीजापुर के गंगालूर तहसील अंतर्गत ग्राम झारगोया इलाके में एक गर्भवती महिला श्रीमती सरिता गोंदी पति विजय गोंदी जिसे प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल लाया जा रहा था पर ग्राम झोरवाया में नदी का जल स्तर ज्यादा होने के कारण नदी पार करने में दिक्कत होने पर तहसीलदार बीजापुर एवम सीईओ जनपद पंचायत बीजापुर द्वारा सूचना दी गई, इसके बाद तत्काल एक रेस्क्यू टीम रवाना किया गया, जहां प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर नदी किनारे ही महिला की डीलवरी करा ली गई थी इसके बाद जच्चा-बच्चा को मोटर बोट के द्वारा नदी पार कराकर ग्राम रेड्डी के उप स्वास्थ केंद्र लाया गया। फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

About admin

Check Also

CG बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ सरकार ने लागू की बेरोजगारी भत्ता योजना मिलेंगे हर माह 2500 रुपए

रायपुर – CG24LIVE मिनहाज़ अहमद छत्तीसगढ़ में निवासरत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अब हर महीने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!