CG24LIVE
मिनहाज़ अहमद
बीजापुर – अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन 17 एवं 18 मार्च को
महिला प्रतिभागियों ने मिनी स्टैडियम पर खेला क्रिकेट मैच
दो दिवसीय आयोजन में क्रिकेट मैच, आनंद मेला सहित विभिन्न प्रतियोगिता होंगे आयोजित
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि करेंगे सम्मानित
बीजापुर 17 मार्च 2023- अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिवस 17 मार्च को मिनी स्टेडियम में महिला क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ जिसमें आठ टीमों की सहभागिता रहेगी। वहीं दूसरे दिवस 18 मार्च को आनंद मेला, रंगोली, मेहंदी, म्युजिकल चेयर, सलाद सज्जा, रस्साकशी, मटका फोड़ एवं सांस्कृतिक गतिविधि का आयोजन होगा जिसके आयोजनकर्ता पुलिस प्रशासन एवं महिला बाल विकास विभाग है। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला अधिकारी एवं कर्मचारी को सम्मानित करेंगे।