Breaking News

बीजापुर जिले में पहली बार बीजापुर प्रीमियर लीग का आगाज

बीजापुर – बीजापुर जिले में पहली बार बीजापुर प्रीमियर लीग का आगाज हो रहा है जिसका आयोजन भैरमदेव स्पोर्ट्स क्लब भैरमगढ़ जिसमें जिले के सभी खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा इस प्रतियोगिता में 6 टीम भाग ले रही है

नीलम सराई फाइटर्स आवापल्ली जिसके मालिक है कमलेश कारम

मनवा बिजापुर टीम मालिक जितेंद्र हेमला

जय भैरम देव ब्लास्टर भैरमगढ़ टीम मालिक हितेश कपूर

डेजलर स्टार भोपालपटनम टीम मालिक मिनहाज़ अहमद

इलमीडी वारियर्स टीम मालिक अनिल बुरका

केपीआर 11 भोपालपटनम टीम मालिक के वेंकटराजू

यह 6 टीम बीजापुर प्रीमियर लीग में हिस्सा लेंगे आयोजन कर्ता भैरमदेव स्पोर्ट्स क्लब भैरमगढ़ प्रथम पुरस्कार 80000 द्वितीय पुरस्कार 40000 माननीय श्री विक्रम शाह मंडावी जी उपाध्यक्ष बस्तर प्राधिकरण एवं विधायक जिला बीजापुर के द्वारा दिया जा रहा है 10-8-2022 को जिले के 150 खिलाड़ियों की नीलामी लगाई जाएगी और टूर्नामेंट का आगाज अक्टूबर माह में होगा बीजापुर जिले में पहली बार इस तरह का खेल हो रहा है और साथ ही सारे मैच यूट्यूब लाइव के माध्यम से दिखाया जाएगा।

About admin

Check Also

CG बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ सरकार ने लागू की बेरोजगारी भत्ता योजना मिलेंगे हर माह 2500 रुपए

रायपुर – CG24LIVE मिनहाज़ अहमद छत्तीसगढ़ में निवासरत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अब हर महीने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!