Breaking News

बाढ़ राहत से निपटाने प्रशासन पूरी तरह से सजग

बीजापुर 17 जुलाई 2022- जिले में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए जिला एवं तहसील स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित की गयी है। किसी भी प्रकार के बाढ़ राहत से संबंधित सहायता हेतु नियंत्रण कक्ष में सूचना दी जा सकती है। जिससे समय पर आवश्यक सहायोग एवं बचाव कार्य किया जा सकेगा। नियंत्रण कक्ष को सुचारू रूप से संचालन हेतु नामजद नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। जिलास्तर पर बाढ़ नियंत्रण अधिकारी डिप्टी कलेक्टर डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य को नियुक्त किया गया है। जिसका संपर्क नम्बर 9399952311 है। वहीं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर 07853-220291 एवं 7587291848 है। तहसील स्तर पर तहसील बीजापुर उसूर एवं गंगालूर के नोडल अधिकारी तहसीलदार श्री दुकालू राम ध्रुव संपर्क नंबर 9343325429, भैरमगढ़ हेतु प्रभारी तहसीलदार श्री जुगल किशोर पटेल संपर्क नंबर 9300350093, भोपालपटनम हेतु डीप्टी कलेक्टर श्री यशवंत कुमार नाग संपर्क नंबर 9329781207, तहसील कुटरू हेतु प्रभारी तहसीलदार फणेश्वर सोम संपर्क नंबर 9770609423 पर संपर्क किया जा सकता है। बाढ़ आपदा से निपटने एवं आवश्यक सहयोग के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी प्रकार की समस्या हेतु नोडल अधिकारी से संपर्क कर आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।

About admin

Check Also

CG बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ सरकार ने लागू की बेरोजगारी भत्ता योजना मिलेंगे हर माह 2500 रुपए

रायपुर – CG24LIVE मिनहाज़ अहमद छत्तीसगढ़ में निवासरत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अब हर महीने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!