बाढ़ पीड़ितों से मिलने सर पर राशन रखकर पहुंचे पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, बाटी राशन सामग्री
भोपालपटनम ।
बाढ़ प्रभावित तारलागुडा, आटुकल्ली, कोण्डामौसम, नारहोनापल्ली, कंदला, रामपेट गांव का पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने दौर कर प्रभावितों को राशन, कपड़े, बर्तन बाटे।
नदी तट के इलाकों में आई बाढ़ के बाद प्रभावितों तक मदद के लिए हाथ बंटाने लगे हैं। मंगलवार को पूर्व मंत्री महेश गागड़ा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बाढ़ ग्रस्त इलाके के दौरे पर रहे। इस तरह उन्होंने बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित कंदला, आटुकपल्ली के ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी मदद करने राशन कपड़े बर्तन जैसे जरूरी चीजें बाटी। पिछले दिनों आई बाढ़ ने गांव को जलमग्न कर दिया था ग्रामीणों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई है। अब बाढ़ का पानी कम हो रहा है। लेकिन दोबारा बाढ़ की दहशत के चलते ग्रामीण अब गांव लौटना नहीं चाहते है तरलागुड़ा मुख्य सड़क किनारे उन्हें जमीन मुहैया कराने की मांग की है लेकिन वन विभाग के ग्रामीणों को जमीन देने से इनकार कर दिया है यह बातें पूर्व मंत्री के समक्ष ग्रामीणों ने कही है। इस पर पूर्व मंत्री ने अपने स्तर पर पहल करने का भरोसा दिलाया है। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा कंधे पर राशन डालकर कंदला गांव पहुंचे थे वहीं ग्रामीणों में काफी देर तक चर्चा के बाद हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। इस दौरान पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य वेंकट गुज्जा,भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू, महामंत्री सतेंद्र ठाकुर, फूलचंद, गागड़ा, बलदेव उरसा, मंडल अध्यक्ष वेंकटेश्वर यालम, राकेश केतारप, गिरिजा शंकर तामड़ी, नरसिह रेड्डी, सचिन आत्राम, बुधराम मट्टी, मुकेश वासम, धनंजय, वेंकटेश्वर व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।