बीजापुर – चेतन कपेवार @ पिछले तीन दिनों से जिले में मूसलाधार बारिश के चलते एक बार फिर नदी नाले उफान पर हैं । कई गांवों का सम्पर्क बीजापुर जिला मुख्यालय से कट चुका है वहीं तमनार नदी में सड़क कटने से बीजापुर जिले का सम्पर्क सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर से पूरी तरह से कट चुका है जिले में एक बार फिर से बारिश कहर बन कर टूटा है, भारी बारिश के चलते नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं जिसके चलते चेरपाल, भोपालपटनम, कुटरू, तोयनार सहित दर्जनों गांवों का सम्पर्क बीजापुर जिला मुख्यालय से कट चुका है । वहीं बीजापुर जगदलपुर मार्ग पर स्थित तुमनार नदी में बाढ़ के चलते लगभग 3 मीटर सड़क पूरी तरह से कट जाने के कारण बीजापुर जिला भी टापु में तब्दील हो चुका है ।
Check Also
CG बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ सरकार ने लागू की बेरोजगारी भत्ता योजना मिलेंगे हर माह 2500 रुपए
रायपुर – CG24LIVE मिनहाज़ अहमद छत्तीसगढ़ में निवासरत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अब हर महीने …