बीजापुर – चेतन कपेवार @ पिछले तीन दिनों से जिले में मूसलाधार बारिश के चलते एक बार फिर नदी नाले उफान पर हैं । कई गांवों का सम्पर्क बीजापुर जिला मुख्यालय से कट चुका है वहीं तमनार नदी में सड़क कटने से बीजापुर जिले का सम्पर्क सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर से पूरी तरह से कट चुका है जिले में एक बार फिर से बारिश कहर बन कर टूटा है, भारी बारिश के चलते नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं जिसके चलते चेरपाल, भोपालपटनम, कुटरू, तोयनार सहित दर्जनों गांवों का सम्पर्क बीजापुर जिला मुख्यालय से कट चुका है । वहीं बीजापुर जगदलपुर मार्ग पर स्थित तुमनार नदी में बाढ़ के चलते लगभग 3 मीटर सड़क पूरी तरह से कट जाने के कारण बीजापुर जिला भी टापु में तब्दील हो चुका है ।
Check Also
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
बीजापुर 17 अगस्त 2022-कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय …