Breaking News

जिला स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन बांटे गए आकर्षक पुरस्कार

CG24LIVE
भोपालपटनम. संवाददाता मिनहाज़ अहमद

क्षेत्र के भोपालपटनम में चल रही 10 दिवसीय जिला स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसंत राव ताटी सदस्य कृषक कल्याण छत्तीसगढ़ एवं सदस्य जिला पंचायत बीजापुर कार्यक्रम अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली अध्यक्षा जनपद पंचायत भोपालपटनम विशिष्ट अतिथि रिंकी कोरम अध्यक्षा नगर पंचायत भोपालपटनम आयोजित समारोह के दौरान विजेता, उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक श्री कृष्णा पामभोई क्रिकेट क्लब ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच मनवा किंग बिजापुर व KPCC भोपालपटनम के बीच खेला गया। जिसमें KPCC की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 143 रन का लक्ष्य रखा वहीं विरोधी टीम मनवा किंग बिजापुर 141 रन ही बना पाई काफी रोमांच भरा इस मैच में भोपालपटनम ने 2 रन से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया। अतिथियों ने विजेता टीम को 21 हजार रुपए एवं ट्रॉफी दिया जिसको प्रदत विक्रम शाह मंडावी विधायक जिला बीजापुर द्वारा किया गया उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार जनपद पंचायत भोपालपटनम द्वारा, ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बसंत राव ताटी ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। KPCC टीम के पूर्व क्रिकेटर व कृषि मंडी जिला अध्यक्ष कामेश्वर राव गौतम भी विचार रखते हुए युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही। वही इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज पवन राजू KPR रहे और फाइनल मैच के भी हीरो पवन ही बने बेस्ट विकेट कीपर जयप्रकाश रहे बेस्ट फील्डर विल्सन डेविड बेस्ट बैट्समैन रोहित जी बी और बेस्ट बॉलर पवन राजू बेस्ट एंपायर घनश्याम और मोहित बेस्ट स्कोरर हर्षवर्धन इस मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष बोरे, पार्षद शेख रज्जाक विजार खान नीरज सुनारकर विजयलक्ष्मी वासम अनीश कल्लोडी जितेंद्र हेमला महामंत्री जिला बिजापुर अल्वा मदनैया चंद्रशेखर वासम मरपल्ली कृष्णा राव वेंकटराजू संदीप राज पामभोई एवं महेश बोज्जी सहित कई लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के माइक संचालक संजय चिंतुर द्वारा किया गया और इस आयोजन को सफल बनाने में राकेश केतारप (जूनियर) की अहम भूमिका रही।

About admin

Check Also

CG बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ सरकार ने लागू की बेरोजगारी भत्ता योजना मिलेंगे हर माह 2500 रुपए

रायपुर – CG24LIVE मिनहाज़ अहमद छत्तीसगढ़ में निवासरत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अब हर महीने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!