सपने पूरे करने के सफर में गोधन न्याय योजना बनी हमसफ़र…
@KoreaDist के ग्राम भर्रा की मीनल ने गोबर और वर्मी खाद बेचकर 5.28 लाख रुपए से अधिक की कमाई की और खुद के पक्के मकान का सपना साकार किया।
बैकुंठपुर के भर्रा की रहने वाली मीनल का सपना था कि उनका खुद का एक घर हो।
आज गोबर बेचकर मीनल ने अपने लिए एक मजबूत घर बना लिया।
मीनल ने कुल टोटल 140 क्विंटल गोबर बेचकर 28 हजार रुपए,
और 500 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर 5 लाख रुपए कमाए।