Breaking News

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन व बस्तर संभाग मुस्लिम समाज” द्वारा यौम-ए-आज़ादी व यौम-ए-आशूरा (10 मोहर्रम) के अवसर पर निःशुल्क मेगा कैंप का किया गया आयोजन

जगदलपुर – * निःशुल्क मेगा मेडिकल कैंप जगदलपुर*

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन व बस्तर संभाग मुस्लिम समाज” द्वारा यौम-ए-आज़ादी व यौम-ए-आशूरा (10 मोहर्रम) के अवसर पर 13 अगस्त को एक दिवसीय निःशुल्क मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ…

प्रोग्राम में मेहमान-ए-खास- वरिष्ठ कांग्रेसी शकील रिजवी साहब, वरिष्ठ पत्रकार एस करीमुद्दीन साहब, सी एम एच ओ बस्तर आर के चतुर्वेदी सर,हाजी कासिम भाई। इनके द्वारा फीता काट कर मेडिकल कैम्प का शुरुवात किया गया ।

प्रोग्राम की अध्यक्षता वसीम अहमद जी के द्वारा किया गया, वसीम अहमद ने बताया कि हम पिछले 5 वर्षों से लगातार हर वर्ष मेडिकल कैंप का आयोजन कर रहे हैं और हर साल इसे बेहतर बनाने का भी प्रयास कर रहे हैं मेडिकल कैंप में आने वाले लोगों की सेवा करने से हमें बेहद खुशी मिलती है।

कार्यक्रम में मनीष मूलचंदानी जी, रोहित आर्य जी, महफूजा हुसैन और सभी समाज सेवी उपस्थित थे।

उक्त मेडिकल कैम्प में नेत्र, होम्योपैथी, आयुर्वेद, नाक कान गला, गायनोकोलॉजी, सामान्य रोग का परामर्श सहित आयुष्मान कार्ड बनाया गया, एवं निशुल्क नज़र के चश्मे और दवाइयां बाटी गई, मेडिकल कैम्प में बहुत से लोगों ने पहुंच कर इसका लाभ लिया

इस मेडिकल कैम्प को सफल बनाने में इमरान बरवटिया, हनीफ खान (सेक्रेटरी अंजुमन इस्लामिया कमेटी जगदलपुर), शकील खान (स्वास्थ्य विभाग), रशिद पवार, शेख आदिल, अबरार आलम, करीम भाई (मेंबर) रशिद भाई पार्षद, इमरान खान, सन्नी शेख, शकील भाई (मोबाइल), शेख आदिल आदि साथीगण व महिला विंग हमसीरा ग्रुप का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

About admin

Check Also

CG बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ सरकार ने लागू की बेरोजगारी भत्ता योजना मिलेंगे हर माह 2500 रुपए

रायपुर – CG24LIVE मिनहाज़ अहमद छत्तीसगढ़ में निवासरत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अब हर महीने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!