जगदलपुर – बस्तर संभाग ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के संरक्षक हाजी वसीम अहमद ने कहा की समाज के प्रति जागरूक और समाज के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले को सामाजिक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा हाजी वसीम अहमद ने आगे कहा की बहुत जल्द बड़े स्तर में संभाग में सामाजिक कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले को फख्र ए मिल्लत अवार्ड से नवाजा जाएगा । हाजी वसीम अहमद ने बताया कि फख्र ए मिल्लत अवार्ड के लिए बीजापुर से जामा मस्जिद बिजापुर के सदर इम्तियाज खान और किरंदुल के सदर जमील खान
को बस्तर संभाग ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के जानिब से फख्र ए मिल्लत अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
Check Also
CG बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ सरकार ने लागू की बेरोजगारी भत्ता योजना मिलेंगे हर माह 2500 रुपए
रायपुर – CG24LIVE मिनहाज़ अहमद छत्तीसगढ़ में निवासरत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अब हर महीने …